ब्रह्मानन्द गिरी महाराज का लक्षमी नारायण मंदिर तलवाड़ा में हुआ शानदार सम्मान

सनातन के लोगों को एक माला में पिरोया जाएगा : ब्रह्मानन्द गिरी महाराज

by TheUnmuteHindi
ब्रह्मानन्द गिरी महाराज का लक्षमी नारायण मंदिर तलवाड़ा में हुआ शानदार सम्मान

ब्रह्मानन्द गिरी महाराज का लक्षमी नारायण मंदिर तलवाड़ा में हुआ शानदार सम्मान
– सनातन के लोगों को एक माला में पिरोया जाएगा : ब्रह्मानन्द गिरी महाराज
पटियाला, 10 मार्च : महामंडलेश्वर बनने के बाद ब्रह्मा नंद गिरी जी महाराज का सम्मान प्रोग्राम लक्षमी नारायण मंदिर तलवाड़ा में हिंदू तख्त महिला ङ्क्षवग की प्रधान पूनम शर्मा की तरफ से रखा गया, जिस में पहले सत्संग का आयोजन किया गया और सत्संग खत्म होने उपरांत भंडारा करवाया गया, जहां मंदिर के हाल में सैंकड़ों सनातनियों का इक_ देखने को मिला।
इस मौके सनातनियों को संबोधन करते पूनम शर्मा की तरफ से कहा गया कि हिंदू तख्त मुखी ब्रह्मा नंद गिरी जी महाराज को महामंडलेवर की उपाधि मिलना सनातन लोगों के लिए गर्व की बात है और सनातनी लोगों में जूना अखाड़ा की तरफ से ब्रह्मा नंद गिरी जी महाराज को महामंडलेवर की गद्दी पर विराज मान करने के बाद सनातनी लोगों में खुशी की लहर पाई जा रही है। गुरू पंचानन्द गिरी जी महाराज के ब्रहमलीन होने से पंजाब के सनातनी लोग इस दुख की घड़ी से उभर नहीं पा रहे थे परन्तु अब ब्रह्मा नंद गिरी जी महाराज पंचानन्द गिरी जी महाराज के दिखाए पदचिन्हों को भारत के घर घर तक पहुंचा रहे हैं, जिस कारण सनातन के लोगों में एक नया विश्वास पैदा हो रहा है। अब पंजाब के अकेले अकेले गली मोहल्ले में ब्रह्मा नंद गिरी जी के सम्मान का प्रोग्राम रखा जायेगा।
इस मौके हिंदू तख्त मुखी की तरफ से तलवाड़ा के हिंदु तख्त की टीम का धन्यवाद किया गया उन की तरफ से पूरे सनातन के लोगों को एक माला में पिरोने की बात कही गई। ब्रह्मलीन गुरू पंचानन्द गिरी जी महाराज के सभी चेलों प्रतिनिधिओं को साथ ले कर सनातन के लिए काम करने का भरोसा और बनता सम्मान देने की बात कही गई। इस मौके हिंदू तख्त की टीम तलवाड़ा की तरफ से सुनील कुमार, मुनीश कुमार, लखविदर सिंह, अंकुश ठाकुर की तरफ से सम्मान चिह्न और सिरोपा देकर हिंदू तख्त मुखी का सम्मान किया गया। तलवाड़ा के बाद दसूआ, होशियारपुर की टीम की तरफ से रखे प्रोग्राम में ब्रह्मा नंद गिरी जी महाराज की तरफ से हाजिरी लगवाई गई। इस मौके हिंदू तख्त के नए प्रतिनिधिओं की नियुक्ति पत्र दिए गए। इस मौके पवन भनौट प्रधान हिंदू तख्त युवा, रोहित शर्मा, शिवम शर्मा, अरुन कुमार, सचिव हिंदू तख्त पटियाला, राज कुमार प्रचार सचिव, सोनीं पंडित महासचिव महिला विंग पंजाब, बीरू प्रधान, धर्म सिंह सुनारहेड़ी, प्रिंस कुमार, भुपिन्दर दादा आदि उपस्थित थे।

You may also like