शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की तरफ से जारी मैंबरशिप भरती अभियान को गांवों में भव्य प्रोत्साहन मिल रहा है- प्रवीण बलजोत
– पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा की तरफ से जारी की गई मुहिम को लोगों की तरफ से भरपूर समर्थन मिल रहा है
पटियाला, 14 फरवरी :शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे और पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा की तरफ से पंजाब में चलाई गई शिव सेना चली गांव की ओर को लोगों द्वारा भव्य प्रौत्साहन मिल रहा है। शिव सेना के उप प्रमुख और संगठन मंत्री पंजाब प्रवीण बलजोत ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा की तरफ से पंजाब में चलाई गई मुहिम शिव सेना चली गांवों में जिस को जिला पटियाला और पंजाब भर के गांवों में भरपूर समर्थन मिल रहा है।
बलजोत ने कहा कि इस मुहिम के साथ शिव सेना को बहुत बल और मजबूती मिलेगी। बलजोत ने बताया कि गांव पुर हलका सनौर अवतार सिंह, संत राम अपने साथियों सहित शिव सेना में शामिल हुए। इस मौके कुलदीप ङ्क्षसह मेहरा, गुरमीत ङ्क्षसह, ािश्व कुमार ने नव नियुक्त शिव सैनिकों के सिरोपा डालकर पार्टी में शामिल किया और पार्टी की गतिविधियों बारे अवगत करवाया। बलजोत ने कहा कि हर सप्ताह गांवों में बड़े प्रोग्राम करवाए जाएंगे तथा सभी पार्टी पदाधिकारियों की ड्यूटी 10 गांवों में लगाई जाएगी, जिसके साथ गांवों में बड़े स्तर पर संपर्क साधा जाएगा और लोगों का आ रही परेशानियों बारे भी पता किया जाएगा ओर लोगोंं की बात सरकार तक पहुंचान का प्रयास करेगा, जिसमें लोगों की मुश्किलें हल हो सकें। इस मौके जिला प्रधान शहरी विक्रम गुप्ता, जिला प्रधान दिहाती गुरप्रीत नौरंगवाल, जिला संपर्क प्रमुख राकेश सैनी, गुरमेल ङ्क्षसह, जसवीर ङ्क्षसह, राम कुमार, राज कुमार राजू आदि मौजूद थे।
शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की तरफ से जारी मैंबरशिप भरती अभियान को गांवों में भव्य प्रोत्साहन मिल रहा है- प्रवीण बलजोत
पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा की तरफ से जारी की गई मुहिम को लोगों की तरफ से भरपूर समर्थन मिल रहा है
8