International Snow Sculpture Championship : भारत ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, पढ़े पूरी खबर

by The_UnmuteHindi
International Snow Sculpture Championship 2025

कोलोराडो में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्नो स्कल्पचर चैंपियनशिप (International Snow Sculpture Championship) में भारतीय टीम ने कांस्य पदक हासिल किया है।

भारतीय कप्तान ने इस पर खुशी जताया है :

टीम इंडिया के कप्तान जहूर अहमद ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “इस वर्ष हमनें दो प्रमुख प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, एक मिनेसोटा में और दूसरी कोलोराडो में। कोलोराडो का इवेंट विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यहां दुनियाभर के प्रतिभागियों ने अपनी कला का उच्चतम स्तर प्रदर्शित किया। मुकाबला कड़ा था, लेकिन हमने अपनी पूरी मेहनत और समर्पण के साथ प्रदर्शन किया। कांस्य पदक जीतना हमारे लिए गर्व की बात है। यहां का माहौल मुझे गुलमर्ग की याद दिलाता है, जहां लगातार बर्फबारी होती है और तापमान भी समान होता है। मुझे विश्वास है कि इस तरह के आयोजन भारत में भी हो सकते हैं, खासकर गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसी जगहों पर। ऐसे आयोजनों से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हमारे स्थानीय कलाकारों को भी पहचान मिलेगी। सरकार को इस तरह की पहल का समर्थन करना चाहिए।

भारतीय स्नो आर्टिस्ट जो सुनने तथा बोलने मे अक्षम हैं फिर भी किया कमाल :

टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक सफलता में एक और प्रेरणादायक योगदान सुहैल मोहम्मद खान का रहा, जो एक भारतीय स्नो आर्टिस्ट हैं और सुनने तथा बोलने में अक्षम हैं। इस चैंपियनशिप में उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया और भारत का प्रतिनिधित्व किया। सुहैल ने कहा, “मैं सुहैल मोहम्मद खान हूँ, और हालाँकि मैं बोल नहीं सकता, लेकिन इस उपलब्धि पर मुझे बहुत गर्व है। मैं पिछले दो वर्षों से कोलोराडो में इस अंतर्राष्ट्रीय स्नो स्कल्पचर चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूँ। मैं कश्मीर विश्वविद्यालय में मूर्तिकला का छात्र हूँ और यह पुरस्कार जीतना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है।”

इस प्रकार, टीम इंडिया ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से न केवल कांस्य पदक जीता, बल्कि भारत की कला और संस्कृति को वैश्विक मंच पर भी पहचाना।

ये भी देखे : Indian Army vehicle accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वाहन सड़क से फिसलने से 4 जवान घायल

You may also like