छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सली किए ढेर
आईईडी विस्फोट से दो पुलिस कर्मी भी हुए घायल
बीजापुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सफाया करने का अभियान लगातार जारी है, जिसके तहत रोजाना आप्रेशन चलाए जा रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए। पुलिस के मुताबिक बांदेपाड़ा-कोरंजेड गांव के जंगल में सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। घटनास्थल से वर्दी पहने दो महिलाओं समेत पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए। उधर, एक अन्य मामले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में रविवार को दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना में शामिल उग्रवादियों को पकडऩे के लिए सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।
अब तक 11 नक्सलियों को कर चुके हैं ढेर
जानकारी के अनुसार गत दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया था वर्ष 2026 तक नक्सलियों का संपूर्ण सफाया करने के लक्ष्य के साथ नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज किया जाएगा इसके बाद 12 दिन के भीतर अब तक 11 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। पिछले वर्ष 217 नक्सलियों के शव मिले थे। यद्यपि नक्सलियों की स्वीकारोक्ति के अनुसार 236 नक्सली मारे गए थे।पुलिस महानिरीक्षक बस्तर क्षेत्र सुंदरराज पी. ने कहा कि नक्सलियों के पिछले एक वर्ष में सुरक्षा बल को नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में लगातार सफलता मिली है। इस वर्ष नए कैंपों की स्थापना के बाद से अभियान और भी तेज होंगें।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सली किए ढेर
आईईडी विस्फोट से दो पुलिस कर्मी भी हुए घायल
19
previous post