पुष्पा-2 फिल्म के निर्माता मिलेंगे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से

मैं तेलंगाना फिल्म विकास निगम और सरकार के बीच सेतु का काम करूंगा : राजू

by TheUnmuteHindi
पुष्पा-2 फिल्म के निर्माता मिलेंगे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से

पुष्पा-2 फिल्म के निर्माता मिलेंगे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से
मैं तेलंगाना फिल्म विकास निगम और सरकार के बीच सेतु का काम करूंगा : राजू
नई दिल्ली, 26 दिसंबर : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 के निर्माता और अन्य फिल्म इंडस्ट्री के लोग जल्द ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात करने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुष्पा 2- द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में मची बगदड़ मामले पर अब राजनीति भी जमकर हो रही है। फिल्म निर्माता दिल राजू ने अल्लू अर्जुन गिरफ्तारी मामले में कहा कि पूरी तेलंगाना फिल्म इंडस्ट्री आज मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेगी। तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष राजू ने कहा कि वह फिल्म उद्योग और सरकार के बीच सेतु का काम करेंगे। संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के बारे में मीडिया से बात करते हुए राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मिलने का समय दिया है और पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनसे मुलाकात करेगी। उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना फिल्म विकास निगम और सरकार के बीच सेतु का काम करूंगा। हैदराबाद में मौजूद हर व्यक्ति इसमें शामिल होगा ताकि विस्तारपूर्वक इसको लेकर चर्चा की जा सके।
फिल्म की स्क्रीनिंग में हुई थी भगदड़
बता दें कि पुष्पा-2 द रूल फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लोगों का जमावड़ा होने के कारण भगदड़ मच गई थी, जिस कारण एक महिला की जहां मौत हो गई थी, वहींउसका बेटा गंभीर घायल हो गया था, जिसका उपचार चल रहा है तथा अब उसकी हालत में काफी सुधार भी हैं।

You may also like