सहायक अटार्नी जनरल के रूप मेें हरमीत ढिल्लों नामित

by TheUnmuteHindi
सहायक अटार्नी जनरल के रूप मेें हरमीत ढिल्लों नामित

सहायक अटार्नी जनरल के रूप मेें हरमीत ढिल्लों नामित
अमेरिका, 11 दिसंबर : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल पर घोषणा की, ‘मुझे अमेरिकी न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में हरमीत के ढिल्लों को नामित करते हुए खुशी हो रही है। बता दें कि भारतीय मूल की अमेरिकी हरमीत ढिल्लों को न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक ‘अटॉर्नी जनरल नामित किया। चंडीगढ़ में जन्मीं 54 वर्षीय ढिल्लों बचपन में ही अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चली गई थीं। ’ ट्रंप ने कहा, ‘हरमीत देश के शीर्ष चुनावी पैरोकारों में से एक हैं, जो यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ रही हैं कि सभी और केवल वैध वोट की गिनती की जाए। वह ‘डार्टमाउथ कॉलेज’और ‘यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया लॉ स्कूल से स्नातक हैं और ‘यूएस फोर्थ सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में कर्मी रही हैं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘हरमीत सिख धार्मिक समुदाय की एक सम्मानित सदस्य हैं। न्याय विभाग में अपनी नयी भूमिका में हरमीत हमारे संवैधानिक अधिकारों की रक्षक होंगी और हमारे नागरिक अधिकारों एवं चुनाव कानूनों को निष्पक्ष तथा दृढ़ता से लागू करेंगी।

You may also like