सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़

by TheUnmuteHindi
सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़

श्रीनगर, 6 नवंबर :जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के तहत आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुपवाडा जिले के लोलाब के मार्गी इलाके में रात के समय घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई और फिर यह मुठभेड़ में तब्दील हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सेना द्वारा आप्रेशन चलाया जा रहा है।

You may also like