गुरदासपुर, 16 जून 2025: पंजाब के गुरदासपुर जिले के ब्लॉक कलानौर के गांव सरावां में एक दुखद घटना हुई, जहां जहरीला चारा खाने से छह पशुओं की मौत हो गई और आठ अन्य की हालत गंभीर हो गई। मृत पशुओं में एक दुधारू गाय, तीन दुधारू और गर्भवती भैंसें, तथा दो बछड़े शामिल हैं। इस घटना से पशुपालक गुज्जर समुदाय को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
पशुओं के मालिक आलम पुत्र मुरीद ने बताया कि वह लंबे समय से गांव सरावां में डेरा डाले हुए हैं। सोमवार सुबह जब वह अपने पशुओं को चराने ले गए, तो पशुओं ने जहरीला चारा खा लिया। इसके कुछ ही देर बाद पशु एक-एक करके गिरने लगे और देखते ही देखते छह की मौत हो गई। करीब एक दर्जन अन्य पशुओं की हालत भी बिगड़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही पशु अस्पताल के डॉ. चेतन बहल और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एक राहगीर ने उन्हें सरावां और पिंडीया गांव के बीच पशुओं के मरने की खबर दी थी। डॉ. बहल ने बताया कि पशुओं की हालत जहरीले चारे की वजह से खराब थी। उन्होंने तुरंत ग्लूकोज और दवाओं के जरिए इलाज शुरू किया, जिससे बचे हुए पशुओं की हालत में सुधार हो रहा है।
ये भी देखे: Gurdaspur News: गुरदासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में एक की मौत