जालंधर में 52.28 ग्राम हेरोइन और 845 नशीली गोलियां बरामद, 11 गिरफ्तार

by Manu
पंजाब पुलिस हेरोइन

जालंधर, 14 अगस्त 2025: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए दो दिनों में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 11 लोगों को नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत शहर में कई जगहों पर छापेमारी की गई।

इस अभियान में पुलिस ने 52.28 ग्राम हेरोइन, 845 नशीली गोलियां और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत 7 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही, पुलिस ने नशे की लत से जूझ रहे 29 लोगों को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराकर उनके पुनर्वास की दिशा में भी कदम उठाया है।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि जालंधर को नशा मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे इस मुहिम में पुलिस का साथ दें ताकि शहर को नशे के जाल से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।

ये भी देखे: जालंधर पुलिस ने 5 kg हेरोइन और अवैध हथियारों को किया जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

You may also like