ट्रंप के 50% टैरिफ बम पर शशि थरूर का पलटवार: “भारत भी अमेरिका पर लगाए..”

by Manu
शशि थरूर

चंडीगढ़, 07 अगस्त 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ आयात शुल्क को 25% से बढ़ाकर 50% करने का फैसला लिया है, जिससे भारत-अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में तल्खी आ गई है। इस कदम को भारत ने “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अतार्किक” बताया है, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने ट्रंप के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है।

थरूर ने कहा, “अगर अमेरिका हम पर 50% टैरिफ थोपता है, तो भारत को भी अमेरिकी निर्यात पर 50% शुल्क लगाना चाहिए। कोई भी देश हमें इस तरह धमका नहीं सकता। दोनों देशों के बीच 90 बिलियन डॉलर का व्यापार है, और अगर भारतीय सामान 50% महंगे हो जाएंगे, तो अमेरिकी खरीदार सस्ते विकल्प तलाशेंगे, जैसे वियतनाम, बांग्लादेश या पाकिस्तान।”

उन्होंने अमेरिका के दोहरे मापदंड पर भी सवाल उठाया, यह इशारा करते हुए कि अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम और पैलेडियम आयात करता है, और चीन, जो भारत से कहीं ज्यादा रूसी तेल खरीदता है, को 90 दिन की छूट दी गई है। थरूर ने इसे “अनुचित” और भारत के प्रति “गैर-दोस्ताना” कदम करार दिया।

ये भी देखे: अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, अब अमेरिका से F-35 फाइटर जेट नहीं लेगा भारत

You may also like