साहित्य कलश पटियाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 30 महिलायें
“राजेंद्र व्यथित साहित्य गौरव सम्मान, कला एवं समाज सेवा कल्याण” से सम्मानित
पटियाला : साहित्य कलश पटियाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ग्रीन वेल अकैडमी पटियाला के प्रांगण में कवि सम्मलेन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष अतिथि के तौर पर प्रिंसिपल ऋचा शर्मा, सतिंदरपाल कौर वालिया, डॉ. मंजु वालिया, डॉ. पूनम परमार, डॉ अनिशा अंगरा, डॉ. गुरविंदर कौर एवं शशि सूद ने शिरकत की। दिनेश सूद जी ने मंच संचालन करते हुए सबसे पहले मंच को सुसज्जित किया और फिर शमा रोशन करने की प्रथा को निभाया। वरिंदर कौर द्वारा सरस्वती वंदना के बाद विधिवत काव्य गोष्ठी का आग़ाज़ हुआ। साहित्यकारों द्वारा अपनी रचनाओं से माहौल को पूर्ण रूप से काव्य रस में सराबोर कर दिया। मनु वैश्य ने महिला काव्य दिवस के इतिहास और आज के संदर्भ में महिला दिवस मनाने की और उसको सही अर्थों में समाज के कल्याण के लिए कोशिश करने की बात पर अपने वक्तव्य पर जोर दिया।
उसके बाद साहित्य कलश पब्लिकेशन, पत्रिका एवं परिवार के संस्थापक सागर सूद संजय द्वारा उनके साहित्यिक गुरु श्री राजेंद्र व्यथित जी के सम्मान में राजेंद्र व्यथित साहित्य गौरव, कला एवं समाज सेवा कल्याण सम्मान से तीस महिला साहित्यकारों अल्का अरोड़ा, अमृतपाल कौर, गुरचरण कौर, हरविंदर कौर, कुलजीत कौर, कुलदीप कौर धन्जुन, मोनिका जैन, मनु वैश्य, प्रिंसिपल श्रीमती मंजू, मनप्रीत कौर सिद्धू, डॉ. मंजू अरोड़ा , मनजीत कौर मीशा, नीरु मेहता, नरगिस तनहा, नीलम, परमजीत कौर, पुनीत गोयल, राजपाल कौर मस्त, रजनी धर्मानी, सीता कंबोज, एडवोकेट सरिता नौहरिया, डॉ. सीमा भाटिया, शालू जिंदल, सुनीता कुमारी, शीनू वालिया, सुधा बतरा, सीमा कल्याण, वरिंदर कौर, वीना सूद और डॉ. वंदना को सम्मानित किया गया।
साहित्य कलश द्वारा एक साथ इतनी महिलाओं को सम्मानित करना उनके सम्माज एवं साहित्य के प्रति गहरे लगाव एवं समर्पण की जीती जागती मिसाल है। मंचासीन सभी अतिथियों ने सागर सूद एवं साहित्य कलश परिवार को ऐसे ही बढ़ते रहने की शुभ कामनाएं दीं और उनके इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की। इसके बाद साहित्य कलश की और से शशी सूद एवं पुनीत गोयल ने ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को कापियाँ बाँटी। लगभग सभी ने अपने वक्तव्य में साहित्य कलश द्वारा ज़रूरतमंद विद्यार्थियों में कापियाँ एवं स्टेशनरी वितृत करने की ख़ूब प्रशंसा की।
साहित्य कलश पटियाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 30 महिलायें
साहित्य कलश पटियाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 30 महिलायें
41