कनाडा भेजने के नाम पर 3.30 लाख की ठगी, ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज

by Manu
ठगी

चंडीगढ़, 16 अगस्त 2025: नवांशहर में विजटर वीजा पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 3.30 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने ट्रैवल एजेंट हरजोत राय के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अभिषेक राम, निवासी गांव बहादरपुर, तहसील नवांशहर, ने एस.एस.पी. को दी शिकायत में बताया कि एक जानकार के जरिए उन्हें ट्रैवल एजेंट हरजोत राय के बारे में पता चला। हरजोत के साथ बातचीत में कनाडा के लिए विजटर वीजा का सौदा 14 लाख रुपये में तय हुआ, जिसमें 4 लाख रुपये पहले और बाकी 10 लाख रुपये वीजा मिलने के बाद देने थे।

अभिषेक ने बताया कि उन्होंने एजेंट को 4 लाख रुपये दे दिए, लेकिन न तो उन्हें कनाडा भेजा गया और न ही उनके पैसे लौटाए गए। पुलिस में शिकायत के बाद हरजोत ने 70 हजार रुपये लौटाए, लेकिन बाकी राशि वापस करने का वादा करने के बावजूद नहीं लौटाई। अब पैसे मांगने पर वह धमकियां दे रहा है। अभिषेक ने अपनी राशि वापस दिलाने और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। शिकायत की जांच के बाद थाना औड़ पुलिस ने हरजोत राय, निवासी गांव पारोवाल, गढ़शंकर, जिला होशियारपुर, के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी देखे: लुधियाना में वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर 1.40 करोड़ की ठगी, टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका भेजा

You may also like