मुजफ्फरनगर,28 मार्च 2025: मेरठ की मुस्कान और औरैया की ‘कातिल दुल्हन’ प्रगति के मामले के बाद अब मुजफ्फरनगर से एक और दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है । पत्नी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर दे दिया जिसके कारण पति की हालत गंभीर हो गई। उसे मेरठ के एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पत्नी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस बहन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।यह घटना खतौली के गांव भंगेला की है। युवक अनुज की बहन मीनाक्षी ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की शादी दो साल पहले गाजियाबाद की लोनी निवासी सन्नो उर्फ पिंकी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पिंकी, अनुज और परिवार को परेशान करने लगी। वह अनुज को जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी।
अनुज की हालत में सुधार
मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि पिंकी ने मंगलवार रात करीब नौ बजे अनुज को जान से मारने की नीयत से कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया था। कुछ देर बाद अनुज की हालत बिगड़ने लगी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौकी प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि अनुज की हालत में सुधार है। पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश कर रही है।
आरोपी पिंकी को ढूंढ रही पुलिस
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि युवक के बयान दर्ज किए गए हैं। युवक की बहन मीनाक्षी ने गुरुवार को पिंकी के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिंकी अभी फरार है और उसकी तलाश अभी जारी है।
यह भी देखे: इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ का टीज़र हुआ रिलीज