नालागढ़, 30 नवंबर 2025: नालागढ़ में नशे ने एक और जिंदगी छीन ली। वार्ड नंबर 8 में 22 साल का युवक संतोष कुमार टॉयलेट में मृत पाया गया। पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक टॉयलेट में अचेत पड़ा है। एएसआई जसविंदर सिंह की टीम मौके पर पहुंची तो टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद था।
दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो संतोष फर्श पर मृत पड़ा था। उसके दाहिने हाथ पर इंजेक्शन का ताजा निशान था। पास में सिरिंज, सुई और एक दवा की स्ट्रिप पड़ी थी। कमरे में रहने वाले साथियों पृथ्वी चंद और पंकज ने बताया कि रात को संतोष अकेला कमरे में ठहरा था और नशा करता था। सुबह टॉयलेट बंद होने पर शक हुआ और दरवाजा तोड़ा गया।
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा लंबे समय से नशे का आदी था। उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है। पुलिस ने मौके से सिरिंज-सुई और दवा की स्ट्रिप सील करके कब्जे में ले ली है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। बिसरा और खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी देखे: मंडी के एक होटल के कमरे में चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौत, साथी फरार