10 मिनट में डिलीवरी सर्विस बंद, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ब्लिंकिट ने हटाया फीचर

by Manu
10 मिनट डिलीवरी

चंडीगढ़, 13 जनवरी 2026: केंद्र सरकार ने क्विक कॉमर्स सेक्टर में ’10 मिनट डिलीवरी’ के दबाव को खत्म करने का फैसला लिया है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया के हस्तक्षेप के बाद ब्लिंकिट, जेप्टो, जोमैटो और स्विगी जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स ने इस समय-सीमा को हटाने पर सहमति जताई है।

यह फैसला मुख्य रूप से लाखों गिग वर्कर्स (डिलीवरी पार्टनर्स) की सुरक्षा, शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य और कामकाजी हालातों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। पिछले कुछ महीनों में इस ’10 मिनट’ के दबाव को लेकर कई चिंताएं सामने आई थीं। डिलीवरी कर्मचारी तेज रफ्तार में काम करते हुए सड़क हादसों, थकान, तनाव और खराब मौसम में जोखिम का सामना कर रहे थे।

ब्लिंकिट ने अपनी ब्रांडिंग से ’10 मिनट’ का वादा हटा दिया है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने इस मुद्दे पर कई दौर की बैठकें कीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि तेज डिलीवरी का दबाव मानव जीवन से अधिक महत्वपूर्ण नहीं हो सकता। सरकार ने गिग वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना कवर और उचित कामकाजी हालात सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

ये भी देखे: ग्रीन मॉडल टाउन में दर्दनाक हादसा,तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर, जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत

You may also like