चम्बा में कांडी पुल से युवक ने चमेरा-1 जलाशय में लगाई छलांग, लापता

by Manu
रील बनाते समय तालाब में डूबा युवक

चम्बा, 30 दिसंबर 2025: जिला चम्बा के भलेई-खैरी मार्ग पर स्थित कांडी पुल से एक युवक ने चमेरा-1 जलाशय में छलांग लगा दी। घटना के बाद युवक लापता है। पुलिस और स्थानीय लोग युवक की तलाश में जुटे हैं, लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

मंगलवार दोपहर एक बच्चे ने युवक को पुल से जलाशय में छलांग लगाते देखा और तुरंत आस-पास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। द्रड्डा पंचायत के धार गांव से लापता युवक के परिजन और पुलिस टीम भी कांडी पुल पहुंच गए।

पुलिस और परिजनों ने जलाशय में युवक की तलाश की, लेकिन कुछ नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान द्रड्डा पंचायत के धार गांव निवासी के रूप में हुई है। युवक ने अपनी मौत से पहले व्हाट्सएप स्टेटस में जिंदगी से निराशा जताई और माता-पिता से माफी मांगी। यह स्टेटस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी देखे: हिमाचल न्यूज: चम्बा में जल शक्ति विभाग के JE की मौत, नाले में मिला शव

You may also like