Sitamarhi accident: सीतामढ़ी में पुलिस वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, माता पिता घायल

by Manu
Sitamarhi accident

सीतामढ़ी, 23 जनवरी 2026: बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन की ठोकर (Sitamarhi accident) से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। घटना सीमावर्ती क्षेत्र के सिजुआ स्थित सैनिक रोड पर हुई।

मृतक की पहचान सुशील कुमार (पिता रामपुकार महतो) के रूप में हुई है। युवक बाइक चला रहा था। पुलिस का वाहन तेज रफ्तार में आया और बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे। सुशील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके माता-पिता बुरी तरह जख्मी हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सुशील का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल माता-पिता का इलाज चल रहा है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस की लापरवाही और तेज रफ्तार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यातायात कुछ देर के लिए पूरी तरह ठप हो गया।

ये भी देखे: सीतामढ़ी में दिनदहाड़े CSP संचालक पर गोलियों की बौछार, इलाके में दहशत

You may also like