वीजा ने मिलने पर सुनाम में युवक ने जहर खाकर दी जान, विदेश ना जा पाने से था परेशान

by Manu
Chachroli village Suicide

सुनाम, 26 दिसंबर 2025: फतेहगढ़ साहिब जिले के हंबलवास जखेपल गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 23 वर्षीय युवक हरवीर सिंह ने विदेश जाने का सपना टूटने और आर्थिक तंगी से तंग आकर जहरीली चीज निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

थाना धर्मगढ़ के एएसआई दर्शन सिंह ने बताया कि हरवीर सिंह पुत्र जग्गा सिंह ने 12वीं पास करने के बाद विदेश जाने की तैयारी की थी। उसने वीजा के लिए फाइल लगाई थी। लेकिन कुछ समय पहले उसकी फाइल रिजेक्ट हो गई। हरवीर दोबारा फाइल लगाना चाहता था। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहने लगा था।

परिजनों के अनुसार इसी परेशानी के चलते हरवीर ने कोई जहरीली चीज खा ली। हालत बिगड़ती देख उसे तुरंत सुनाम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी देखे: श्री फतेहगढ़ साहिब में शहीदी सभा की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

You may also like