यूपी, 8 जून 2025: किसानों के हित में योगी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है। हर घर में दाल और तेल की जरूरत होती है लेकिन इनके दामों में जैसे ही बढ़ोतरी होती है, आमजन की परेशानियाँ भी वैसे ही बढ़ जाती है। भारत की बढ़ती जनसंख्या और मांग की तुलना में सिमित उत्पादन कम होने से यह परेशानी और बढ़ जाती है। इस परेशानी को देखते हुए योगी सरकार प्रदेश में दलहन और तिलहन के उत्पादन को बढ़ाने लिए विशेष ध्यान दे रही है। ताकि आमजन को दाल और तेल को लेकर किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
किसानों को मुफ्त मिनी किट मुहैया कराएगी सरकार
यूपी सरकार ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत दलहन और तिलहन की उन्नत खेती के तरीके किसानों को सीखने की योजना बनाई है इसके साथ ही योगी सरकार किसनों को मुफ्त मिनी किट भी वितरित करेगी। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 4,58,000 मिनी किट किसानों को वितरित की जाएगी। इनमें से 1,05,000 किट अरहर, मूंग और उर्द के लिए होंगी। साथ ही 6,000 किट मूंगफली के लिए और 1,00,000 किट तिल की खेती के लिए होंगी।
यूपी सरकार बढ़ा रही एमएसपी (MSP)
प्रदेश की यूपी सरकार अच्छा दाम दिलाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने की योजना बना रही है। पिछले दस सालों में अरहर की कीमत 8,000 रुपये प्रति क्विंटल और उर्द की 7,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। मूंग की 8,768 रुपये, सूरजमुखी और सोयाबीन के एमएसपी में भी 100% से ज्यादा की बढ़त हुई है।
दलहन ग्राम योजना का लाभ
दलहन और तिलहन की खेती की तरफ किसानों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। इस बढ़ती उपज से किसानों की आमदनी ही नहीं बढ़ेगी बल्कि बाज़ार में दाल और तेल की कीमतें में निंयत्रित रहेगी। योगी सरकार ने तय कर लिया है की वह किसानों की हर संभव मदद करेगी। और आमजन की थाली को भी सस्ता और सुगम बनाएगी।
यह भी पढ़े: UP News: सड़कों पर नहीं होगी नमाज़, प्रशासन ने जारी किए सख्त आदेश