विश्व पर्यावरण दिवस: ‘एक पेड़ माँ के नाम’ ! स्मार्ट सिटी बरेली में गूंजा स्वच्छता और हरियाली का संदेश

by Nishi_kashyap
विश्व पर्यावरण दिवस

बरेली,5 जून 2025: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बरेली नगर निगम द्वारा गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई महापौर डॉ. उमेश गौतम ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू की गई। इस दौरान प्रतिभागियों ने दौड़ लगाते हुए मार्ग की सफाई की और जन समाज को स्वच्छता का गहरा संदेश दिया। इसके बाद प्रतिभागियों ने मार्ग के बीच बने डिवाइडर पर 200 से ज्यादा पौधों का रोपण किया। जिनमें से अधिकतर पौधे ऑक्सीजन देने वाले लगाए गए।

‘एक पेड़ माँ के नाम’ बना आकर्षण का बिंदु

कार्यक्रम ‘एक पेड़ माँ के नाम’, जिसमें लोगों ने अपनी माताओं की याद और सम्मान में पौधा रोपण किया। इस आयोजन के माध्यम से वृक्षारोपण को भावनाओं के साथ जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण का गहरा संदेश दिया गया। आयोजन के अंत में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें प्लास्टिक मुक्त भारत, जल संरक्षण और वातावरण से जुड़े विषयों पर जागरूक किया गया। वहीं, कुछ प्रतिभागियों ने पर्यावरण पर आकर्षक कविताएं सुनाकर लोगों को उत्साहित किया।

स्वच्छ भारत, हरित भारत की शपथ

इस अवसर पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य,स्वच्छ भारत मिशन की सहयोगी संस्था एआईआईएलएसजी की आईईसी टीम, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय. नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी, ब्रांड एंबेसडर, एनसीएपी टीम, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, स्वच्छता प्रेरणा समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने संदेश देते हुए कहा की पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसके लिए प्रत्येक नागरिक जिम्मेवार है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ ये अभियान न सिर्फ हरियाली बढ़ाएगा, बल्कि समाज के लोगों को भावनात्मक रूप से भी जोड़ने का काम भी करेगा।

 

You may also like