चंडीगढ़, 03 अक्तूबर 2025: BAN W vs PAK W Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रोंगटे खड़े कर देने वाली गेंदबाजी से 38.3 ओवरों में महज 129 रनों पर समेट दिया। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 31.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर 131 रन बना लिए। बांग्लादेश ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
20 साल की तेज तर्रार गेंदबाज मारूफा अख्तर ने 31 रन देकर दो विकेट झटककर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। वहीं, चेज में रुब्या हैदर की नाबाद 54 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी ने मैच का रुख मोड़ दिया। कप्तान निगार सुल्ताना (23) के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की अटूट साझेदारी निभाई, जो मैच जिताऊ साबित हुई।
पीछा शुरू होने पर बांग्लादेश (BAN W vs PAK W) की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही । 35 पर दूसरा विकेट गिर गया था। लेकिन हैदर और सुल्ताना ने संभलकर खेला और सोभना मोस्टारी की नाबाद 24 रनों ने भी अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान की ओर से तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
ये भी देखे: महिला वर्ल्ड कप 2025: एश्ले गार्डनर के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रनों से हराया