नींद की गोली देकर पत्नी ने की पति की हत्या

by chahat sikri
पत्नी ने की पति की हत्या

बेंगलुरु, 25 मार्च 2025:  बेंगलुरु में एक 37 वर्षीय रियल एस्टेट व्यवसायी लोकनाथ सिंह की हत्या उनकी पत्नी और सास ने कर दी है। हत्या की वजह उनके कथित विवाहेतर संबंध और अवैध व्यापारिक गतिविधियाँ बताई गई हैं।

पुलिस ने बताया शनिवार शाम 5.30 बजे हमें 112 पर एक संकट कॉल मिली थी। जिसमें हमें शव के बारे में बताया गया था। पुलिस के मुताबिक लोकनाथ का शव शनिवार को चिक्काबनवारा के एक सुनसान इलाके में एक लावारिस कार में मिला था। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी महिलाओं ने पहले उसके खाने में नींद की गोलियां मिलाईं और फिर उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से उसका गला काट दिया और वहां से भाग गईं थी ।

लोकनाथ और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे और वे तलाक लेने की भी सोच रहे थे। पुलिस ने बताया कि लोकनाथ ने अपनी पत्नी के परिवार को धमकी दी थी। जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी और सास ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई।

लोकनाथ के ऊपर धोखाधड़ी के भी आरोप थे और उनकी जांच बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच कर रही थी। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी देखे:प्रेमी संग पति के खून की साजिश: 2 लाख में खरीदी मौत

You may also like