शादी की सालगिरह पर पत्नी गुरप्रीत कौर ने दी सीएम मान को शुभकामनाएँ

by Nishi_kashyap
सालगिरह

पंजाब, 07जुलाई, 2007: पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की आज शादी की सालगिरह है। इस खास दिन पर डॉ. गुरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर सीएम मान को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने ट्वीट (X) पोस्ट शेयर की है, जिसकी लोग खूब सराहना कर रहें हैं। लोगों दोनों को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ दे रहे हैं।

डॉ. गुरप्रीत कौर ने ट्वीट (X) पर पोस्ट कर लिखा, ”शादी की तीसरी सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफर…आपकी खुशियां बनी रहें… मैं हमेशा अरदास करती हूं कि आप हमेशा तरक्की करें…आज का दिन हमारे लिए बहुत ही खास दिन है।” Happy Anniversary Mann Saab,

आपको बता दें कि, सीएम मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की शादी 7 जुलाई 2022 को हुई थी। इनकी एक खूबसूरत बेटी भी है, जिसका नाम नियामत कौर है।

यह भी पढ़े: Punjab News: दसूहा में हुए भीषण बस हादसे पर सीएम मान ने ज़ाहिर किया दुख

You may also like