यूपी, 5 जून 2025: यूपी में बीते दिनों झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से काफ़ी राहत दी, एक सप्ताह से मौसम सुहावना रहा। लेकिन अब पांच जून से मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है।
ख़त्म हुआ बूंदाबांदी का दौर
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी बूंदाबांदी का दौर अब रूकने वाला है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है की बृहस्पतिवार को तराई इलाके में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। शुक्रवार से कुछ दिनों के लिए मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। संभल, श्रावस्ती, सहारनपुर, बलरामपुर, बरेली, रामपुर, सिद्धार्थनगर आदि जिलों में हल्की बारिश हुई। बांदा में सर्वाधिक 40 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम 22 डिग्री सेल्सियस तापमान बाराबंकी में दर्ज़ किया गया।
6 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार से प्रदेश में बारिश का दौर थमते ही गर्मी की तपत शुरू हो जाएगी। अगले पांच दिन तापमान में 6 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटों तक तराई इलाके समेत कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है, लेकिन पांच जून से यह बारिश का दौर थम जाएगा।
आठ जून तक चलेंगे नौतपा
आपको बतादें की नौतपा आठ जून तक चलेंगे। नौतपा के शुरूआती दिन ठंडे रहे। हालाँकि नौतपा भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है की आखिरी के तीन दिनों में भारी गर्मी पड़ सकती है।
यह भी पढ़े: UP News: यूपी के इस ज़िले सीएम योगी करेंगे 4 करोड़ की लागत से तैयार कल्याण मंडपम का शिलान्यास