पटना में जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो, पर्यटन विभाग और IWAI के बीच 908 करोड़ की MoU पर हस्ताक्षर

by Manu
वाटर मेट्रो

पटना, 20 सितंबर 2025: पटना शहर को जल्द ही एक अनोखा तोहफा मिलने वाला है। गंगा नदी पर वाटर मेट्रो सेवा शुरू होगा। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के बीच 19 सितंबर 2025 को गुजरात के भावनगर में एक ऐतिहासिक समझौता पत्र (MoU) पर दस्तखत हुए हैं।

यह कदम पटना में पर्यटन-केंद्रित शहरी जल परिवहन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। कुल 908 करोड़ रुपये के इस निवेश से न केवल शहर की यातायात व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि पर्यटन को भी जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

इस MoU पर हस्ताक्षर IWAI के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी नंद किशोर ने किए। केंद्रीय मंत्री सरबानंद सोनोवाल और मनसुख मांडविया की मौजूदगी में हुए इस समारोह में बिहार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि यह परियोजना पटना के पर्यटन को नई दिशा देगी। शुरुआत में वाटर मेट्रो दीघा पर्यटन घाट से होते हुए एनआईटी घाट, गाय घाट और कंगन घाट तक चलेगी। जल्द ही पटना में इसका ट्रायल रन होगा, और भविष्य में दस और लोकेशन जोड़े जाएंगे, जो यात्रा के समय को कम करेगा और प्रदूषण पर लगाम लगाएगा।

ये भी देखें: जीतन राम मांझी का विपक्ष पर प्रहार – ‘बिहार के लिए PM मोदी के काम विशेष दर्जा मांगने वालों के मुंह पर तमाचा’

You may also like