जापान की टीम की तरफ से पटियाला जिले के बागबानों के खेतों का दौरा

by TheUnmuteHindi
जापान की टीम की तरफ से पटियाला जिले के बागबानों के खेतों का दौरा

पटियाला, 22 मार्च : डायरैक्टर बागबानी पंजाब की तरफ से भेजी हुई तजवीज के अंतर्गत जापान की टीम की तरफ से जे.आई.सी.ए. प्रोजेक्ट के अंतर्गत पंजाब राज्य में खेती विभिन्नता लाने और गिरते पानी के स्तर के बदल ढूँढने के अंतर्गत सर्वे करने के लिए पटियाला जिले के प्रगतिशील किसानों जिन्होंने बागबानी का पेशा अपनाया हुआ है के प्रोजेक्टों का दौरा किया गया। इस टीम में जापान से आए सर्वे टीम के मैंबर तोगो सिनोहारा ( बागबानी माहिर) याशूशी फूकुडा ( जमीनी पानी बचाओ माहिर) और मिस री किटाउ (वातावरण सम्बन्धित माहिर) ने डिप्टी डायरैक्टर बागबानी पटियाला डा. सन्दीप सिंह ग्रेवाल के साथ समेत उनके सहयोगी डा. हरिन्दरपाल सिंह, बागबानी विकास अफसर ( इंचार्ज अमरूद अस्टेट), डा. कुलविन्दर सिंह, बागबानी विकास अफसर संगरूर और डा. दिलप्रीत सिंह दुलेअ (मिशन सचिव पटियाला) के साथ मिल कर अमरूद अस्टेट वजीदपुर, बायो कार्व सीड्स धबलान, यूनि एग्री ( टिशू कल्चर आलू यूनिट) मूंड खेड़ा ( पटियाला), मैस हाई लाइन फूडज ( खुंब यूनिट) और सालूबरस मशरूम यूनिट गाजीसलार (समाना) का दौरा किया गया।

You may also like