103
पटियाला, 12 मार्च : कांग्रेस पार्टी के हलका पटियाला से इंचार्ज विष्णु शर्मा ने आज नौजवान और समाज सेवीं अमनदीप शर्मा राजू को प्रोत्साहन देते लोगों की हर समस्या का पहल के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज हालात यह हैं कि लोगों के काम पूरी तरह रुके पड़े हैं और लोग तंग परेशान हो रहे हैं। इस लिए पार्टी वर्करों और नेताओं को घर घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका हल करना चाहिए।
घर घर पहुंचाएंगे नीतियां : राजू
इस मौके अमनदीप शर्मा राजू ने विष्णु शर्मा का धन्यवाद करते कहा कि वह पार्टी की नीतियों को घर घर पहुँचाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात मेहनत की जा रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को साथ जोड़ा जा रहा है और लोग भी कांग्रेस का साथ पूरी तरह डटकर साथ देरहे हैं।