SAD नेता बिक्रम मजीठिया को लेकर हिमाचल गई विजिलेंस की टीम, जांच तेज

by Manu
बिक्रम मजीठिया

चंडीगढ़, 30 जून 2025: आय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने उन्हें हिमाचल प्रदेश के शिमला के मशोबरा क्षेत्र और बद्दी ले जाकर जांच को आगे बढ़ाया है। विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह और पंजाब के पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के बयानों से अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर जांच तेज की गई है। इसके अलावा, विजिलेंस मजीठिया को उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी भी कर रही है।

सोमवार को इस मामले में मजीठिया के कथित करीबी बिट्टू औलख और जगजीत सिंह चाहल मोहाली स्थित विजिलेंस मुख्यालय में बयान दर्ज करवाने पहुंचे। दोनों ने करीब दो घंटे तक अधिकारियों से बात की।

वहीं, बीते रविवार को बौनी अजनाला और मजीठिया के पूर्व पीए तलबीर सिंह गिल ने भी अपने बयान दर्ज करवाए थे। विजिलेंस ने मजीठिया के अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर 30 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 आईपैड, 8 डायरी और कई दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच में 540 करोड़ रुपये की कथित अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है, जिसमें 161 करोड़ रुपये की नकदी, 141 करोड़ रुपये का विदेशी लेन-देन और 236 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की रकम शामिल है।

ये भी देखे: बिक्रम मजीठिया को मोहाली कोर्ट में किया गया पेश, 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए

You may also like