ड्राइविंग ट्रैक पर विजीलैंस की टीम ने मारा छापा, रिकार्ड लिया कब्जे में

by TheUnmuteHindi
ड्राइविंग ट्रैक पर विजीलैंस की टीम ने मारा छापा, रिकार्ड लिया कब्जे में

पटियाला, 8 अप्रैल : ड्राइविंग ट्रैक पर आज बिजीलैंस ब्यूरो पटियाला की टीम ने डी. एस. पी. परविन्दर सिंह साहनी के नेतृत्व में ने छापा मारा और रिकार्ड को अपने कब्जे में ले लिया । ट्रैक संबंधी विजीलैंस को पिछले समय के दौरान काफी ज्यादा शिकायतें मिल रही थीं और उसके बाद तथ्यों की सच्चाई जानने और लोगों को आ रही मुश्किलों सम्बन्धित की सच्चाई पता करने के लिए विजीलैंस की टीम ट्रैक पर पहुंच गई ।

पिछले समय मिल रही थीं काफी ज्यादा शिकायतें

जिक्रयोग है कि पिछले लंबे समय से पटियाला ट्रांसपोर्ट विभाग रोज नए कारनामों करके चर्चा में रहा है और अब भी विजीलैंस को मिल रही शिकायतें के बाद रेड की गई है । लिहाजा अकेला पटियाला ही नहीं आज विजीलैंस की तरफ से बठिंडा आर. टी. ओ. विभाग के मुख्य दफ्तर पर भी रेड की गई थी वहां ही मिली जानकारी से पता लगा है कि ओर भी कई जिलों और तहसील स्तर के दफ्तरों पर रेड करके ट्रांसपोर्ट विभाग के चल रहे कार्यों के रिकार्ड को खंगाला गया है । पटियाला ड्राइविंग ट्रैक पर विजीलैंस की रेड दौरान लोगों ने आ रही मुश्किलों संबंधी विजीलैस को जानकारी दी । इस संबंधी विजीलैंस के डी. एस. पी. परविन्दर सिंह साहनी ने कहा कि शिकायतों के आधार पर ड्राइविंग ट्रैक पर रेड की गई है। इसका रिकार्ड भी कब्जे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच करने के दौरान उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी ।

You may also like