वैष्णो देवी भूस्खलन: नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के 5 मृतकों के लिए जताया शोक

by Manu
Nitish Cabinet

समस्तीपुर, 29 अगस्त 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी में हुए भूस्खलन में समस्तीपुर जिले के पांच लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और ईश्वर से उन्हें इस दुखद घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने बिहार के स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिए हैं कि वे जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गृह जिला समस्तीपुर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

यह हादसा मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को वैष्णो देवी मंदिर के पास अटका पत्थर क्षेत्र में हुआ, जिसमें भूस्खलन के कारण पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। बिहार सरकार ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

ये भी देखे: नीतीश कुमार सरकार का बड़ा फैसला, वृद्ध, दिव्यांग के साथ विधवा महिलाओं का पेंशन बढ़ाया

You may also like