उत्तर प्रदेश सरकार फ्री में करा रही है कंप्यूटर ट्रेनिंग, यहा और ऐसे करे आवेदन

by Manu
योगी

बरेली, 12 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण का अवसर है। ओबीसी युवक-युवतियां ‘ओ-लेवल’ और ‘ट्रिपल सी’ कंप्यूटर कोर्स के लिए निशुल्क प्रशिक्षण ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को 14 जुलाई 2025 तक विभाग की वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अब तक जिले में 820 से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं।

आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम इंटरमीडिएट होनी चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और उनकी आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।

‘ओ-लेवल’ कोर्स की अवधि एक वर्ष और ‘ट्रिपल सी’ कोर्स की अवधि तीन महीने की होगी। इच्छुक अभ्यर्थी एके टेक कंप्यूटर एजुकेशन (रामपुर गार्डन), सी सेट कंप्यूटर्स (इज्जतनगर), जेके इन्फार्मेटिक्स (रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पास), ओमटेक कंप्यूटर सोसाइटी (बहेड़ी), यातिकास कंप्यूटर्स (रामपुर गार्डन), उपकार एजुकेशन सोसाइटी और स्टार एजुकेशनल सोसाइटी में प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी देखे: उत्तर प्रदेश के जेवर में लगेगा सेमीकंडक्टर यूनिट, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

You may also like