UP Weather Update: आज इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, 40 से ज़्यादा जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट

by Nishi_kashyap
बारिश

यूपी,21 जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने अपनी जड़े मज़बूत करली है। जानकारी के लिए आपको बतादें की मौसम विभाग ने 21 जुलाई से 22 जुलाई तक नया अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कई जिलों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मेरठ और मुरादाबाद में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूरे प्रदेश में खासकर पूर्वी, मध्य और पश्चिमी भागों में गरज-चमक के साथ आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

राज्य के पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसमें मुख्य रूप से मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर, बरेली व् उनके आस-पास के क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में लगातार भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर सकता है।

वज्रपात का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के एक बड़े हिस्से में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस अलर्ट में कौशाम्बी, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर, देवरिया, फतेहपुर, सोनभद्र, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, फिरोजाबाद, महोबा, झांसी, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, एटा, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर और उनके आसपास के इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है की वे बिजली चमकने और गरजने के दौरान पेड़ों के नीचे या खुले मैदानों में न रुकें।

यह भी पढ़ें:  Punjab News: विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान के इस्तीफे को लेकर आई बड़ी अपडेट

 

 

You may also like