UP Police: यूपी पुलिस पर चला प्रशासन का चाबुक, इतने पुलिसकर्मी सस्पेंड

by Nishi_kashyap
यूपी पुलिस

बलिया,8 जून 2025: यूपी के बलिया जिले से एक मुख्य आरक्षी समेत तीन पुलिसकर्मियों को सही व्यवहार न करने, मानहानि और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बरतने ,अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पैंड कर दिया गया है। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैरिया थाने में कार्यरत आरक्षी मनीष गोड़ और प्रियव्रत गोड़ पर चोरी के मोबाइल से संबंधित पूछताछ करने के लिए एक व्यक्ति को बैरिया पुलिस चौकी बुलाकर उससे दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इसी तरह नगरा थाने में कार्य करने वाला मुख्य आरक्षी अजय कुमार त्रिपाठी ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने में बुला लिया। अजय कुमार ने पूछताछ के दौरान व्यक्ति के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया जिस कारण उस पर भी मानहानि ,जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप लगाये गये थे। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इन दोनों ही मामलों की जांच की गई और जाँच में पुलिसकर्मियों पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। जिस कारण तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़े:  कौन है गाजियाबाद का श्लोक त्रिपाठी? जिसने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दी थी धमकी

You may also like