UP News: योगी सरकार का बड़ा कदम,अब छात्रों के हुनर को भी मिलेगी नई पहचान

by Nishi_kashyap
योगी सरकार

लखनऊ,11जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश से स्कूली शिक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बतादें की योगी सरकार ने प्रदेश भर के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा को अलग पहचान देने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ‘लर्निंग बाय डूइंग’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। योगी सरकार ने एक बयान में कहा की, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप, यह कार्यक्रम छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को धातु कार्य, कृषि एवं बागवानी, ऊर्जा एवं पर्यावरण, लकड़ी कार्य तथा स्वास्थ्य और पोषण जैसे विविध क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करता है।”

शिक्षकों को दिया ‘मल्टी स्किलिंग’ प्रशिक्षण

यूपी प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने व् एक अलग पहचान देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी शिक्षा को कौशल से जोड़ने के संकल्प को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने विज्ञान और गणित के शिक्षकों को ‘मल्टी स्किलिंग’ पर चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया। ताकि वह विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ साथ उन्हें वास्तविक जीवन के लिए भी तैयार करें।

लाखों विद्यार्थियों को होगा लाभ

बयान के अनुसार, 2024-25 में राज्य के 75 जिलों के 2274 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में इस कार्यक्रम का विस्तार करते हुए आधुनिक प्रयोगशालाओं को स्थापित किया गया है। इसके अलावा सरकार इस कार्यक्रम को अगले चरण में और 3288 नए स्कूलों में लागू करने की योजना बना रही है।
समग्र शिक्षा और ‘पीएमश्री’ योजना के तहत इसका विस्तार होगा। जिससे लाखों विद्यार्थियों को लाभ होगा।

यह भी पढ़े: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून का दौर जारी! आज इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

You may also like