UP News: फ़र्जी दस्तावेजों से हासिल की नौकरी, महिला ने अपने पति के ख़िलाफ़ दर्ज़ करवाया केस

by Nishi_kashyap
महिला

लखनऊ,15 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला बड़ा मामला सामने आया है। बतादें की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में एक महिला ने अपने ही पति पर आरोप लगाया है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए यूपी पुलिस में नौकरी हासिल की थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

उम्र छुपाकर पाई नौकरी- महिला का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, महिला का नाम नूरशबा बताया जा रहा है जो लखनऊ के जानकीपुरम इलाके की निवासी है। महिला नूरशबा ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके पति महताब आलम ने वर्ष 2006 की पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए अपनी हाईस्कूल की मार्कशीट में हेरफेर की थी। साथ ही महिला ने दावा किया की, उसके पति महताब की असली उम्र भर्ती के लिए तय मानकों से ज्यादा थी, लेकिन उसने मार्कशीट में जन्मतिथि बदलकर उम्र कम दिखाई और सिपाही की नौकरी हासिल कर ली।

मार्कशीट की जाँच के लिए बोर्ड को भेजा जाएगा पत्र

महिला का कहना है की महताब की मार्कशीट की सच्चाई बलिया जिले के नीरपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और माध्यमिक शिक्षा परिषद, वाराणसी से पुष्टि की जा सकती है। महिला की शिकायत पर चिनहट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महताब आलम फिलहाल मल्हौर में तैनात है।

पुलिस की प्रतिक्रिया

चिनहट थाने के इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग से महताब आलम की मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों की सत्यता की जानकारी ली जाएगी। जाँच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: UP News: धार्मिक अपवित्रता को रोकने के लिए हिंदू युवा वाहिनी ने चलाया विशेष अभियान

You may also like