अमरोहा, 04 जुलाई 2025: उत्तरप्रदेश के अमरोहा से बड़ी खबर सामने आई है। बतादें की तीन युवक रात में हाईवे पर ड्रोन से रील बना रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने चोर समझ लिया और शक के चलते उनकी पिटाई कर दी। साथ ही उनको पुलिस के हवाले कर दिया।
अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब घटना का मामला सामने आया है। जहाँ मोहम्मदपुर बाईपास पर रात करीब 11 बजे तीन युवक ड्रोन कैमरे से रील बना रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझ कर चारों ओर से घेर लिया।
ड्रोन देखकर किया शक
ग्रामीणों को जब रात में आसमान में ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया तो उन्हें शक हुआ कि यह कोई आपराधिक गतिविधि हो सकती है। शक के आधार पर ग्रामीणों ने तीनों युवकों की पकड़ कर उनकी पिटाई कर दी।
पुलिस को दी सूचना
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची और तीनों युवकों को थाने ले आई। इसके बाद ग्रामीण भी बड़ी संख्या में थाने पहुँच गए और युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग करने लगे।
एसएसआई ने दी जानकारी
रजबपुर थाने के एसएसआई आकाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों युवक अमरोहा के ही रहने वाले हैं और सोशल मीडिया के लिए ड्रोन से रील बना रहे थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की जाँच की जा रही है।
यह भी पढ़े: Haryana News: बैंक की बड़ी लापरवाही! एक ही अकाउंट नंबर की दुसरी पासबुक की जारी