लखनऊ,10 जून 2025: कार्यक्रम का आयोजन 15 जून को डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न जिलों से सिपाही भर्ती के लिए चयन किए गए अभ्यर्थी बुलाए गए। यूपी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया।
सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए चयन किए गए अभ्यर्थियों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नियुक्तिपत्र वितरित करेंगे। बतादें की सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में गृह मंत्री से भेंट कर उन्हें कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया था। इस कार्यक्रम में सभी चयन किए गए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
ये अधिकारी रहेंगे मौजूद
नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम वृंदावन में मौजूद डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होगा। सभी जिलों के कप्तानों से कहा गया है की चयन किए गए अभ्यर्थियों को राजधानी भेजें। इसके साथ ही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट उनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम करेगी। नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्री, गृह विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
12 हजार महिलाएँ भी होंगीं शामिल
नवचयनित सिपाहियों में 12,048 महिलाएँ भी शामिल हैं। पहली बार ऐसा हुआ है की पुलिस बल में इतनी ज्यादा संख्या में महिलाओं को नियुक्तिपत्र वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में यूपी के अलावा अन्य प्रदेशों से भी चयनित अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसके बाद इन चयनित अभियर्थियों को 22 जून से सभी जिलों में जनरल ट्रेनिंग कोर्स के लिए भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: UP News: रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का एंटी करप्शन टीम ने किया बंडाफोड़