बस्ती,10 जून 2025: यूपी के बस्ती से एक दुखद भरी घटना का मामला सामने आया है। बस्ती के लुंबिनी-दुद्धी पर मंगलवार को बड़ा दुखद हादसा हुआ। लोहे की सीढ़ी बाइक से लेकर जा रहे दो सगे भाइयों की करंट की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद नाराजगी जताते हुए बिजली निगम के खिलाफ लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया।
गाँव के लोगों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन
लुंबिनी-दुद्धी मार्ग पर नगर थानाक्षेत्र के खुटहन के नज़दीक मंगलवार सुबह करीब 9 बजे के आस पास लोहे की सीढ़ी ले जा रहे सगे भाई हाई टेंशन करंट की चपेट में आ गए। जिससे करंट लगने के कारण मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गाँव के लोगों ने हाईवे जाम करके बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
तार से छू गई थी सीढ़ी
सुचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर उनके नाराजगी प्रदर्शन को बंद करवाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय शशि भूषण इसी इलाके बक्सर के एक निजी विद्यालय में पढ़ाते थे। मंगलवार के दिन उनके घर सीढ़ी की जरूरत थी। अपने सगे भाई 23 वर्षीय विश्वबल्लभ के साथ वह बाइक से सीढ़ी लेकर लौट रहे थे। रस्ते में सड़क से आते हुए सीढ़ी तार से छू गई। जिससे दोनों भाइयों की करंट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।