यूपी, 08 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश में ट्रॉमा सेंटरों की व्यवस्थाएँ नए सिरे से सुधारी जायेंगी। इसके लिए सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों एवं निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों के ट्रॉमा सेंटरों व इमरजेंसी वार्डों की व्यवस्थाओं में नए सिरे से सुधार किया जाएगा। जहाँ भी संसाधनों की कमी है, उसे माहभर में पूरा किया जाएगा। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और निदेशकों को निर्देश जारी किए गए हैं।
ट्रॉमा सेंटरों और इमरजेंसी वार्डों में शाम के वक्त समुचित इलाज नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही हैं। जिसे देखते हुए प्रमुख सचिव ने अंबेडकरनगर, चंदौली, आगरा, कन्नौज एवं प्रयागराज स्थित मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण किया और यहाँ की बेहतर व्यवस्थाएँ और खामियों का मूल्यांकन करते हुए नए सिरे से सभी कॉलेजों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति करने के निर्देश
प्रमुख सचिव ने इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति करने भी कहा है। उन्होंने पर्याप्त दवाओं व ब्लड का इंतजाम, पैथालॉजी जाँच की बेहतर व्यवस्था के साथ उपकरणों को क्रियाशील करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े: UP News: 5 साल के बच्चे की फव्वारे में डूबने के कारण मौत