UP News: ट्रेन के माध्यम से शराब तस्करी करने के मामले में तीन महिलाएँ गिरफ्तार

by Nishi_kashyap
शराब तस्करी

चंदौली,11जून 2025: यूपी के चंदौली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुरुषों द्वारा शराब की तस्करी करने का मामला अपने अक्सर सुना होगा ,लेकिन अब महिलाएँ भी पीछे नहीं रही। यूपी के चंदौली से महिलाओं से संबंधित तस्करी का मामला सामने आया है। जहाँ महिलाएँ ट्रेनों के माध्यम से बिहार में शराब की तस्करी कर रही हैं। बतादें की जीआरपी के जवानों द्वारा 3 महिलाओं को शराब की तस्करी करते हुए गिरप्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं के पास लगभग एक लाख से अधिक की शराब बरामद की गई है।

यह मामला चंदौली के डीडीयू स्टेशन से है,जहाँ जीआरपी के जवानों ने चेकिंग के दौरान तीन महिलाओं को शराब तस्करी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। महिलाओं से भारी मात्रा में अवैध व् अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत एक लाख रूपये बताई जा रही है।

महिलाओं से 95 लीटर शराब की बरामद

रेलवे में अपराध नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं। निर्देशों के क्रम में जीआरपी के जवानों ने रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों और प्लेटफार्मों में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान जीआरपी के जवानों ने 3 संदिग्ध महिलाओं को देखा। शक के आधार पर जवानों ने महिलाओं के पास मौजूद सामान की तलाशी ली। तलाशी में तीनों महिलाओं के पास से कुल 95 लीटर शराब बरामद हुई। जिसके बाद तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन महिलाओं को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्करों के नाम रुकमणी देवी, कारो देवी और अंजली उर्फ अछली देवी है। महिलाओं से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की वे यूपी से शराब खरीद कर बिहार राज्य में ऊंचे कीमतों पर शराब बेचने का काम करती हैं।

यह भी पढ़े:  UP News: सड़कों का चौड़ीकरण करवाने समेत शुकतीर्थ में सीएम योगी ने किए कई बड़े ऐलान

You may also like