बस्ती, 21 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिल की टक्कर में तीन कावड़ियों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कलवारी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) प्रदीप तिवारी ने बताया कि गोटवा के नजदीक रविवार रात मोटर साइकिलों की टक्कर में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया की कांवड़िए अयोध्या से सरयू नदी का जल लेकर अपने गाँव वापस लौट रहे थे। रात के समय गोटवा के नजदीक तेज रफ्तार के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौक़े पर पहुँची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया लेकिन अस्पताल में देर रात दो लोगों की मौत हो गयी और तीसरे युवक की ईलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गयी।
सीओ (CO) ने बताया कि मृतकों की पहचान बेलहर कलां, जिला संतकबीर निवासी राजकुमार (35) व आकाश (30) के रूप में हुई, जबकि तीसरा युवक महेन्द्र (25) ग्राम बक्सर थाना नगर जिला बस्ती का निवासी है। फिल्हाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: UP News: नशे में धुत युवकों ने किया कांवड़ियों पर हमला, दो युवक गिरफ़्तार