बरेली,15 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बतादें की बरेली की बहेड़ी थाना पुलिस ने कथित तौर पर कांवड़ यात्रा को लेकर एक विवादित गीत का वीडियो सामने आने पर एक इंटर कॉलेज के शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भाजपा नेताओं की तहरीर पर दर्ज हुई FIR
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शिक्षक गंगवार को कॉलेज में बच्चों के सामने गीत गाकर कांवड़ न लाने और ज्ञान का दीप जलाने की बात कहते सुनाई दिया। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। महाकाल सेवा समिति के पदाधिकारियों, एक सभासद और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पुलिस से मिलकर शिक्षक के ख़िलाफ़ तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
थाना बहेड़ी के प्रभारी निरीक्षक (SHO) संजय तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ सोमवार की रात भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
‘वीडियो पहले का है, तूल देने के लिए सावन में प्रसारित किया गया’
दूसरी ओर बरेली के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो के बारे में जाँच करवाई गई है। जिसमें शिक्षक से भी स्पष्टीकरण लिया गया है। शिक्षक का कहना है की यह वीडियो पहले का है और किसी ने जानबूझकर सावन के दिनों में इसे प्रसारित किया है।
यह भी पढ़े: CM Yogi Education Policy: योगी सरकार का बड़ा फैसला! यूपी में जल्द होगी इन पदों पर भर्ती