मेरठ 18 जुलाई, 2025: एडीजी (ADG) भानु भास्कर का कहना है की, इस बार कांवड़ यात्रा पूरी तरह से नियंत्रित और सुरक्षित वातावरण में संचालित हो रही है, जिसमें स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल समन्वय के साथ काम कर रहे हैं।
पश्चिम यूपी में सावन माह के दौरान चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। एडीजी (ADG) मेरठ जोन भानु भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा की निगरानी महाकुंभ की तर्ज पर की जा रही है। मेरठ जोन के सभी सात जिलों मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत सहित अन्य में करीब 12,000 सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है।
24 घंटे हो रही निगरानी
पुलिस कंट्रोल रूम से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। एडीजी (ADG ) ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 7 बजे पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होती है और यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं पर रणनीति बनाई जाती है। भीड़ प्रबंधन के लिए डेंसिटी मैपिंग की जा रही है, साथ ही भीड़ की दिशा और स्वभाव पर विश्लेषण कर रिसर्च भी की जा रही है।
एडीजी (ADG) भानु भास्कर ने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा पूरी तरह से नियंत्रित और सुरक्षित वातावरण में संचालित हो रही है, जिसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और अन्य एजेंसियाँ समन्वय के साथ कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार की युवाओं को बड़ी सौगात! अब युवाओं को जिले में ही मिलेगा रोजगार