UP News: छात्रा से मोबाइल लूटकर लुटेरे फरार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

by Nishi_kashyap
सीसीटीवी

गोरखपुर,08 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बतादें की सोमवार को दिन में शाहपुर थानाक्षेत्र के पादरी बाजार चौक के नजदीक उस समय सनसनी फैल गई जब इस भीड़भाड़ वाले इलाके में मोबाइल पर बात करती हुई जा रही छात्रा से लुटेरों ने झपट्टा मार मोबाइल छीन लिया।

सोमवार की शाम गोरखपुर जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र में पादरी बाजार के नज़दीक एक छात्रा से लुटेरों ने झपट्टा मार कर मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। छात्रा उस समय मोबाइल से बात करते हुए घर लौट रही थी। छात्रा ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया लेकिन, लुटेरे भाग निकले। इस बारे में आस पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

लुटेरों ने झपट्टा मार छात्रा के हाथ से छीना मोबाइल

मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा सृष्टि श्रीवास्तव पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली है और गुलरिहा क्षेत्र के नंद नगर कॉलोनी में किराए पर रहकर पढ़ाई करती है। सोमवार के दिन करीब साढ़े तीन बजे वह स्कूल से लौटकर बस से पादरी बाजार चौराहे पर उतरी और पैदल ही अपने रूम की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसके पास फोन आया, वह बात करते हुए आगे बढ़ रही थी। तभी सामने से तेज़ रफ्तार बाइक पर आए दो युवकों उसके हाथ से मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई लुटेरों की फुटेज

छात्रा भी शोर मचाते हुए भागी पर लुटेरे भाग निकले। जानकारी मिलने के बाद आस पास के लोग मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने पादरी बाजार चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की, जिसमें दोनों आरोपी भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है,जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े: यूपी में इस बाबा की कोठी पर चला बुलडोजर, तीन करोड़ बताई जा रही क़ीमत

You may also like