UP News: किसानों के लिए राहत भरी खबर! 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट

by Nishi_kashyap
20वीं किस्त

यूपी, 01 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। किसानों को मिलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जुलाई के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।

हर किस्त में मिलते हैं इतने रूपये

यूपी प्रदेश के किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार कई तरह की योजनाएँ चला रही है। जिनमें से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि। इस योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी। जिसके तहत सरकार हर किसान को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है इस राशि को तीन बराबर किस्तों में (2-2 हजार रुपये) सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है। इस धनराशि का उपयोग किसान बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसान

इस योजना के तहत 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी। जिसकी राशि 2.25 करोड़ किसानों को प्राप्त हुई थी। इसके बाद से किसानों 20वीं किस्त का इंतजार कर रहें है। बताया जा रहा है की यह क़िस्त जुलाई के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है।

ये जरूरी काम कर लें किसान

केंद्र सरकार की ओर से यह सुचना मिली है की 20वीं किस्त का लाभ केवल वही किसान ले सकेंगे जिन्होंने e-KYC और भू-अधिकार सत्यापन की प्रक्रियाएँ पूरी कर ली हैं। जिन किसानों ने ये कार्य नहीं किया है। वे 20वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं।

प्रदेश में कितने किसान ले रहे हैं इस योजना का लाभ ?

उत्तर प्रदेश में इस योजना से करोड़ो किसान लाभ ले रहे है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 2.86 करोड़ किसान पंजीकृत हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जून 2025 में एक कार्यक्रम के दौरान बताया था की राज्य के किसानों के खातों में अब तक ₹85,000 करोड़ की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।

यह भी पढ़े: UP News: नकली नोट सप्लाई करने वाली गैंग का भंडाफोड़, यूट्यूब से सीखा धंधा

You may also like