UP News: पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, युवती ने थाने पर खाया जहर! जानें पूरा मामला

by Nishi_kashyap
जहर

हाथरस,29 जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युवती ने थाने के गेट पर जहर खा लिया। फिर युवती ने थाने के अंदर पहुँचकर पुलिस को बताया कि उसने जहर खा लिया है। आनन फानन में पुलिसकर्मी युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहाँ डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।

बता दें कि कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गाँव नगला सिंघा में दो पक्षों के बीच मेढ़ से घास काटने और जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में 2 दिन पहले दोनों पक्षों में झगड़ा व मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी, लेकिन फिर इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। शिकायत करने के लिए एक पक्ष से पूजा सेंगर पुत्री रामबाबू थाना हाथरस जंक्शन पहुँच गई। लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया तो इस बात क्षुब्द होकर युवती ने थाने के बाहर जहर खा लिया।

बताया जा रहा है कि कोतवाली निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव वहाँ मौजूद नहीं थे। जिससे अन्य पुलिस कर्मियों ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और उसे वापस भेज दिया। इसके बाद युवती थाने से बाहर गई और जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। फिर वह थाने के अंदर पहुँची और कहने लगी कि उसने जहर खा लिया है। अब तो उसकी सुनवाई होगी। यह सुनकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: मनसा देवी हादसे के बाद एक्शन मोड में प्रशासन, सुरक्षा के लिए उठाए जरूरी कदम

You may also like