UP News: ओवरफ्लो और जलभराव की परेशानी से लोगों को मिली निज़ात

by Nishi_kashyap
ओवरफ्लो

नोएडा,26 जुलाई,2025: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इलाके में लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो और जलभराव की परेशानी से जूझ रहे ग्रेटर नोएडा के चार गांवों सुनपुरा, वैदपुरा, सैनी और सादुल्लापुर को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इन गांवों की सीवर की समस्या का निपटारा करने के लिए काम शुरू कर दिया है। योजना के तहत इन गांवों की आंतरिक सीवर लाइनों को 130 मीटर रोड से गुजर रही मेन सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा।

इस परियोजना का काम जून 2025 से शुरू हो चुका है और इसे दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। प्राधिकरण के परियोजना विभाग वर्क सर्किल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह का कहना है की, इस सीवर कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट पर लगभग 5.37 करोड़ रुपये की लागत आएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

CEO और ACEO ने दिया प्रोजेक्ट को समर्थन, प्राधिकरण के सीईओ (CEO) एनजी रवि कुमार ने ग्रामीणों की लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए इस परियोजना को हरी झंडी दी। वहीं, एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के पूरा होने के बाद गांवों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या खत्म हो जाएगी और गाँव का वातावरण स्वच्छ बनेगा।

ग्रामीणों को मिलेगा स्थायी समाधान

सैनी, सुनपुरा, वैदपुरा और सादुल्लापुर गांवों में बरसात के दिनों में अक्सर सीवर ओवरफ्लो की शिकायतें आती थीं, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था। अब मुख्य सीवर लाइन से जुड़ने के बाद इस समस्या का स्थायी हल संभव होगा। साथ ही गांवों में जलभराव और स्वास्थ्य समस्याओं से भी निज़ात मिलेगी।

अब खत्म हो जाएगी ओवरफ्लो की समस्या

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह, सैनी, सुनपुरा, वैदपुरा और सादुल्लापुर की आंतरिक सीवर लाइन को मुख्य सीवर लाइन से जोड़ने देने से गांववासियों को आने वाले समय में बड़ी राहत मिलेगी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद ओवरफ्लो की समस्या खत्म होगी। इससे न सिर्फ रास्तों पर गंदा पानी भरने की परेशानी खत्म होगी, बल्कि गाँव का वातावरण भी ज्यादा स्वच्छ बनेगा।

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने कारगिल दिवस पर अग्निवीरों को दिया बड़ा तोहफा

You may also like