UP News: AC कोच में सवार यात्री टीटी को देख भागा, पीछा करने पर टीटी के उड़े होश

by Nishi_kashyap
टीटी

प्रयागराज,15 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अक्सर आपने देखा होगा की कई यात्री टिकट चेकिंग को हल्के में ले लेते हैं। लेकिन जानकारी के लिए आपको बतादें की प्रयागराज रेलवे डिवीजन में यात्रियों के बीच अनुशासन और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जोरदार अभियान चलाया गया है।

टिकट चेकिंग के दौरान एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे। टिकिट चेकिंग के दौरान टीटी एसी कोच में टिकट चेक करने पहुँचा, एक यात्री अचानक टॉयलेट में घुस गया। जिसे देख टिकट जाँच अधिकारी को संदेह हुआ और वह भी उसके पीछे-पीछे पहुँच गया। दरवाजा खटखटाने पर अंदर बैठे यात्री ने गेट नहीं खोला, लेकिन जब अंदर का दृश्य सामने आया, तो टीटी का गुस्सा फूट पड़ा और उसने तुरंत कार्रवाई की।

टॉयलेट के अंदर सिगरेट पी रहा था यात्री

एक टीटी ने जब एसी कोच में जाकर चेकिंग शुरू की, तो एक यात्री तुरंत टॉयलेट में जाकर छिप गया। यात्री के संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए टीटी भी उसके पीछे वहीं पहुँच गया। उसने टॉयलेट का दरवाजा खटखटाया। पहले यात्री ने दरवाजा नहीं खोला, लेकिन जब खोला तो अंदर का नजारा देखकर टीटी का गुस्सा फूटा। यात्री ने अंदर सिगरेट जलाई हुई थी। जो रेलवे में सख्त मना है। इस उल्लंघन पर टीटी ने करवाई करते हुए तुरंत जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़े: Breaking: सफल हुआ एक्सिओम मिशन! धरती पर सुरक्षित लौटे शुभांशु शुक्ला

You may also like