UP News: कांवड़ यात्रियों के लिए एनसीआरटीसी ने लिया बड़ा फैसला

by Nishi_kashyap
एनसीआरटीसी

मेरठ,11 जुलाई, 2025: कावड़ियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सावन माह में कांवड़ यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम )ने नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाने का फैसला लिया है। अब 11 जुलाई से न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच हर 10 मिनट बाद ट्रेन मिलेगी, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से कांवड़ लाने के लिए यात्रा करते हैं। ऐसे में यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने नमो भारत ट्रैन की की आवृत्ति बढ़ाने का फैसला लिया है।

अब 10 मिनट में मिलेगी ट्रेन

11 जुलाई से न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ के बीच परिचालित कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी को बढ़ा दिया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान नमो भारत ट्रेन अब 15 मिनट के बजाय 10 मिनट के अंतराल पर चलेगी। जिससे कावड़ियों और यात्रियों को राहत मिलेगी। ये सुविधा सुबह 8 से 11 बजे तक और शाम को 5 बजे से 8 बजे तक कावड़ियों और यात्रियों को मिलेगी।

दिल्ली-मेरठ कांवड़ यात्रा पर फोकस

ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन फिलहाल 11 स्टेशनों के बीच 55 किलोमीटर के सेक्शन पर चल रही है, जिसकी राइड्स का आंकड़ा 1.25 करोड़ के पार जा चूका है। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाता है। भारी वाहनों और बसों का प्रवेश भी मेरठ में कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाता है। ऐसे में नमो भारत की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने से मेरठ और आसपास के लोगों को सुविधा मिलेगी।

सुरक्षा का पूरा ध्यान

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) विभिन्न कदम उठा रही है। मेरठ में साइट्स व स्टेशनों को सुरक्षित बनाए रखने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़े: UP News: काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, गूंज रहे ‘हर-हर महादेव’ के नारे

You may also like