UP News: सड़कों पर नहीं होगी नमाज़, प्रशासन ने जारी किए सख्त आदेश

by Nishi_kashyap
नमाज़

मेरठ,6 जून 2025: अब ईद की नमाज सड़कों पर नहीं होगी। इसके ख़िलाफ़ पुलिस प्रशासन ने सख्त आदेश जारी कर दिए है। पुलिस प्रशासन ने धर्म गुरुओं को जारी सुचनाओं का पालन करने के लिए आदेश जारी कर दिए है।पुलिस प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है की बिना अनुमति के सड़क पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।

एसएसपी विपिन ताडा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गई है और सभी को आदेश दे दिए गए हैं की सड़क पर नमाज अदा न करें। यदि अनुमति के बिना कोई भी धर्म गुरु सार्वजनिक स्थल या सड़कों पर धार्मिक आयोजन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आदेशों का पालन न करने वालों की वीडियो भी बनाई जाएगी ताकि उसपर मुकदमा दायर किया जा सके। इसके अलावा ईद के दिन सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

ड्रोन से की जाएगी निगरानी

ईद के मौके पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस ने यह भी सूचना जारी की है की बाइक स्टंट करने वालों पर भी खास निगरानी रखी जाएगी। और निगरानी के लिए ड्रोन की सहायता ली जाएगी। स्टंट करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

यह भी पढे:  UP News: जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याओं का सीएम योगी ने किया समाधान

You may also like